Chhattisgarh

CG में ‘मोहब्बत’ का फिल्मी अंदाज: प्रेमिका को धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी करने पहुंचा कॉन्स्टेबल, फिर महबूबा ने मंडप पर पहुंचकर जो किया…

कांकेर. कहते है न प्यार में पड़े लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. बस इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां एक कॉन्स्टेबल अपनी प्रेमिका को धोखा देकर बारात लेकर शादी करने पहुंच गया. इसके बाद प्रेमिका भी फिल्मी अंदाज में वहां आ धमकी और शादी में हाईवोल्टेज ड्रामा किया. अब ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि कांकेर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर एक गांव में राजिम से बारात आई थी. इसी बीच कॉन्स्टेबल की प्रेमिका भी वहां पहुंच गई और दूल्हे को मंडप से उठा दिया. जिसके बाद सब हैरान हो गए. जब लोगों ने इसके पीछे की वजह पूछा तो उसने बताया कि लड़का उसके साथ 3 साल से रिलेशनशिप में था. उसने शादी का वादा किया था, लेकिन अब चुपचाप शादी कर रहा है.

वहीं बात इतने में ही नहीं लड़की ने शादी को रुकवा दिया और लड़के-लड़की के पक्ष वाले रात भर उस लड़की से बात करते रहे. लेकिन लड़की ने किसी की एक न सुनी. हालांकि, अंत में लड़के पक्ष ने अपनी गलती मान ली. फिर लड़की वालों ने शादी तोड़ दी. लड़की वालों ने शादी में हुए खर्च को लड़के पक्ष से भरने की मांग की. जिस पर लड़का पक्ष राजी हो गया.

Show More

Related Articles

Back to top button