CG की इन तीन सीटों पर उपचुनाव होना तय ! PCC चीफ दीपक बैज का दावा, कहा- 3 विधानसभाओं में फिर से होगा चुनाव, रायपुर दक्षिण को लेकर कही ये बात

रायपुर. प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की स्थिति बन रही है. वहीं ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इसे लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. जिसके बाद जल्द ही प्रदेश की कुछ सीटों पर उपचुनाव हो सकते हैं.

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया को एक बयान दिया है. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव होना तय है. उन्होंने कोंटा, भिलाई और पाटन सीट पर उपचुनाव होने का दावा किया है. वहीं रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भी फिर से चुनाव होने की बात कही है.
ये हैं तीन सीटिंग MLA
बता दें कि जिन सीटों के बारे में बैज दावा कर रहे हैं उनमें कोंटा से पूर्व मंत्री कवास लखमा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और पाटन विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें कवासी लखमा बस्तर लोकसभा, देवेंद्र यादव बिलासपुर लोकसभा और भूपेश बघेल ने राजानंदगांव लोकसभा से चुनाव लड़ा है. मतदान हो चुका है. अब 4 जून को रिजल्ट आने वाला है.
अब दीपक बैज के दावे के मुताबिक यदि ये तीनों प्रत्याशी चुनाव जीत जाते हैं तो ये तीनों विधानसभा सीट खाली हो जाएंगी। लिहाजा यहां पर उपचुनाव हो सकते हैं.