National

15 May Rashifal : विदेश यात्रा पर जा सकते हैं ये जातक, ये लोग शुरू कर सकते हैं नया कारोबार

मेष- विवाद आदि की संभावना है. वाणी पर संयम रखें. कुछ भी सोच-विचार कर बोले. जब तक कार्य पूरा न हो जाए, उसकी चर्चा किसी के साथ न करें. कार्य क्षेत्र में कार्य भार अधिक बढ़ सकता है. आय के साथ खर्च भी उसी अनुपात में होने की संभावना है.

वृषभ- व्यापार में नए मित्र सहयोगी सिद्ध होंगे. किराना व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. किसी राजनीतिक कार्यक्रम का प्रबंध या नेतृत्व करने का मौका मिलेगा. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में किसी नई सदस्य का आगमन होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी.

मिथुन- आज परिश्रम करने पर कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. कला, अभिनय की दुनिया में आपके नाम का डंका बजेगा. राजनीति में किसी वरिष्ठ व्यक्ति की निकटता का लाभ मिलेगा. नौकरी में अधीनस्थ के कारण मान बढ़ेगा. खेलकूद के क्षेत्र में ख्याति बढ़ेगी. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा किसी रिश्तेदार के कारण दूर होगी.

कर्क- आज कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भौतिक सुख संसाधनों में वृद्धि होगी. व्यापार में आय बढ़ेगी. शेयर, लॉटरी, सट्टा आदि से धन लाभ होगा. उद्योग धंधे में विस्तार की योजना सफल होगी. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा.

सिंह- आज कोई शुभ समाचार मिलेगा किसी प्रियजन से भेंट होगी. राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. व्यापार में व्यस्त रहेंगे. नया घर खरीदने या बनवाने की योजना सफल होगी. राजनीति में नए मित्र बनेंगे.

कन्या- किसी राजनीतिक व्यक्ति की संगत लाभकारी सिद्ध होगी. व्यापार में व्यर्थ भाग दौड़ अत्यधिक रहेगी. नौकरी में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाएंगे. परिवार में धन संपत्ति विवाद को खुद ही सुलझा लेंगे.

तुला- समाज में आपके अच्छी कार्य की चर्चा होगी. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपके कार्य कुशलता की सराहना होगी. राजनीति में उच्च पद मिलेगा. मनपसंद भोजन का स्वाद लेंगे. लेखन कार्य से जुड़े लोगों को सफलता और सम्मान मिलेगा.

वृश्चिक- भूमि, भवन, वाहन का लाभ होगा. सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे. नए कपड़े, जेवर मिलेंगे. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. प्रेरणा लेकर कोई महत्वपूर्ण कार्य में सफल कार्य करने में सफल होंगे.

धनु- समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहें. गुप्त शत्रु आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. नौकरी में अधीनस्थ से लाभ मिलेगा. व्यापारिक यात्रा लाभकारी रहेगी. किसी प्रियजन का घर आगमन होगा. राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी होगी.

कुंभ- नौकरी में उच्च पदस्थ व्यक्ति से निकटता का लाभ मिलेगा. विरोधी परास्त होंगे. विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में रुचि रहेगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य के सफल होने से आपके साहस और मनोबल में वृद्धि होगी.

मकर- राजनीति में अपेक्षित जन सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा. सामाजिक कार्य व्यवहार में संयम पूर्वक आचरण करें. विरोधी पक्ष आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. समाज में उच्च प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बढ़ेंगे.

मीन- बौद्धिक कार्यों में लगे लोगों को अपने बौद्धिक बल पर ही सम्मान मिलेगा. नया कारोबार शुरू करने की योजना आगे बढ़ेगी. राजनीति में आपकी प्रभाव पूर्ण भाषण शैली की चारो ओर प्रशंसा होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button