Chhattisgarh

CG NEWS : तहसील कार्यालय में ACB का छापा, आरआई को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, इधर कोंडागांव में जल संसाधन विभाग के इंजीनियर के सरकारी आवास पर पड़ी रेड

बिलासपुर/कोंडागांव. बिलासुपर तहसील कार्यालय परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आ धमकी. टीम ने परिसर में राजस्व निरीक्षक (आरआई) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. टीम ने आरआई संतोष कुमार देवांगन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

इधर कोंडागांव में रिश्वत लेने के आरोप में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के सरकारी आवास पर एसीबी ने छापा मारा है. ठेकेदार तुषार देवांगन की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है.

जाकारी के मुताबिक जगदलपुर से आई एसीबी की टीम ने कार्रवाई के दौरान कार्यपालन अभियंता के शासकीय आवास से 50 हजार रुपये कैश बरामद किए हैं. बता दें कि इससे पहले भी कोंडागांव में टीम रिश्वत के मामले में अलग-अलग अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.

Show More

Related Articles

Back to top button