Chhattisgarh

CG में ‘मौत’ की ठोकरः बहन की शादी के बाद 2 भाइयों की चली गई जान, जानिए आखिर कैसे टूटी जिंदगी की डोर

डोंगरगढ़. जिले में भीषण सड़क हादसा (Accident) हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 2 भाइयों को रौंद दिया. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही वाहन भी जब्त कर लिया है. आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि जालबांधा थाना क्षेत्र के ग्राम बाज़ार अतरिया में दोनों भाई बहन की शादी के बाद चौथिया के लिए रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर अपने चाचा का इंतजार कर रहे थे. तभी नशे में धुत्त ट्रक चालक ने वाहन से उनको रौंद दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना में मयंक वर्मा और उसके मामा के बेटे सुमित वर्मा की मौत हुई है. घटना इतनी भयानक थी कि एक का शव ट्रक के चक्के में ही फंस गया.

Show More

Related Articles

Back to top button