
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में केजरीवाल को जोरदार झटका लगा है. इस मामले में अब आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल और आप आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ ED ने चार्जशीट दायर कर दी है.

ईडी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में दायर सप्लीमेंट्री चार्ट शीट में सीएम केजरीवाल के साथ-साथ उनकी पार्टी को भी आरोपी बनाया है. जिसके बाद ये पहला एसा मामला बन गया है जिसमें पूरी पार्टी ही आरोपी है.
आप के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के बाद अब पार्टी के पदाधिकारियो की मुश्किलें भी बढ़ सकती है. बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में हुई सुनवाई में CM अरविंद केजरीवाल को किसी भी हाल में 2 जून को सरेंडर करने का आदेश जारी किया था.