NationalPolitics

‘द्वेषपूर्ण भावना से भरा हुआ मोदी का भाषण’ : पीएम पद की गरिमा को कम करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार प्रसार थम चुका है. अब 1 जून को मतदान होना है. लेकिन इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पत्र जारी करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उस पत्र को अपने X अकाउंट पर शेयर किया है.

जयराम रमेश ने लिखा है कि ‘डॉ. मनमोहन सिंह का पंजाब के लोगों को पत्र. सभी को अवश्य पढ़ना चाहिए: यह उस समय की याद दिलाता है जब देश की राजनीति गरिमापूर्ण और राजनेता जैसी थी.’

इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 7th Phase : आखरी चरण के लिए थमा प्रचार, 57 सीटों के लिए 1 जून को होगा मतदान, पीएम मोदी समेत 904 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

उनके भाषण समाज को बांटने वाले- मनमोहन सिंह

दरअसल, पूर्व पीएम ने मौजूदा समय की राजनीति का अपने पत्र में उल्लेख किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री ने समाज के किसी विशेष वर्ग को निशाना बनाने के लिए घृणित और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने द्वेषपूर्ण भावना से भरे हुए भाषण दिए. उनके भाषण समाज को बांटने वाले हैं. उन्होंने मेरे लिए भी कुछ गलत बयान दिए हैं. मैंने अपने जीवन में कभी भी एक समुदाय को दूसरे से अलग नहीं किया. इस पर भाजपा का काॅपीराइट है.

इसे भी पढ़ें : राहुल की राह पर पीएम मोदी ? कन्याकुमारी की यात्रा को लेकर जयराम रमेश ने कसा तंज, बताया भारत जोड़ो यात्रा से है कनेक्शन

पीएम पद की गरिमा को कम कर रहे मोदी- मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम हैं जो संवाद और पीएम पद की गरिमा को कम कर रहे हैं. बता दें कि 1 जून को पंजाब, यूपी, हिमाचल, उड़ीसा, बंगाल, बिहार और झारखंड में आखिरी चरण की वोटिंग होनी है. इससे पहले पूर्व पीएम ने पत्र के जरिए पंजाब के लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है.

Show More

Related Articles

Back to top button