NationalPolitics

राहुल की राह पर पीएम मोदी ? कन्याकुमारी की यात्रा को लेकर जयराम रमेश ने कसा तंज, बताया भारत जोड़ो यात्रा से है कनेक्शन

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) अब अपने अंतिम दौर यानी आखरी चरण पर पहुंच चुका है. कल से चुनाव प्रचार भी बंद हो जाएगा. दो दिन बाद आखरी चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा. इस बीच खबर ये है कि वोटिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कन्याकुमारी (Kanyakumari) की एक गुफा में ध्यान साधना (Meditation) करेंगे. इसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए निशाना साधा है.

जयराम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर पीएम मोदी के इस कदम को राहुल गांधी से जोड़कर देखा है. उन्होंने इसकी तुलना राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से की है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री अपने रिटायर्ड लाइफ़ यात्रा की शुरुआत करने के लिए कन्याकुमारी जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, न्यायालय ने जमानत बढ़ाने वाली याचिका को किया खारिज, कहा- 2 जून को करना ही होगा सरेंडर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जयराम ने लिखा है कि ‘सुना है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री 30 मई और 1 जून के बीच मेडिटेशन के लिए कन्याकुमारी के विवेकानन्द स्मारक जा रहे हैं. याद करें कि 7 सितंबर 2022 को राहुल गांधी ने वहीं से अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. अब निवर्तमान प्रधानमंत्री उसी जगह से अपने रिटायर्ड लाइफ़ यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं.’

इसे भी पढ़ें : रेमल ने मचाई तबाही, मिजोरम में भूस्खलन से 22 की मौत, कई लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

30 मई से 1 जून तक ध्यान करेंगे पीएम मोदी

बता दें कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में बने विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Rock Memorial) में ध्यान करेंगे. पीएम रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक दिन रात ध्यान करेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button