जनरल उपेंद्र द्विवेदी बने भारतीय सेना के 30वें नए प्रमुख
General Upendra Dwivedi. जनरल उपेंद्र द्विवेदी भारतीय सेना के नए प्रमुख बनाए गए हैं. उन्होंने रविवार को भारतीय सेना की कमान संभाली. भारतीय सेना के 30वें प्रमुख जम्मू-कश्मीर राइफल्स से संबंध रखते हैं. वे उप सेना प्रमुख थे. जनरल द्विवेदी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा (एमपी) से पढ़ाई की है.
वे जनवरी 1981 में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल हुए और 15 दिसंबर 1984 को उन्हें जम्मू और कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में कमीशन दिया गया, जिसकी कमान उन्होंने बाद में कश्मीर घाटी और राजस्थान के रेगिस्तान में संभाली. वे एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने एनडीए और आईएमए दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. कमीशन मिलने के बाद भी उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा और उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया.
जनरल द्विवेदी ने कश्मीर घाटी और राजस्थान के रेगिस्तान में सक्रिय आतंकवाद विरोधी अभियानों में अपनी बटालियन की कमान संभाली. वे मेजर जनरल के रूप में असम राइफल्स के महानिरीक्षक और ब्रिगेडियर के रूप में सेक्टर कमांडर रह चुके हैं. असम राइफल्स ने गहन आतंकवाद विरोधी अभियानों में भाग लिया और उत्तर पूर्व में विभिन्न अन्य स्टाफ कमांड नियुक्तियों को संभाला, जहां उन्होंने भारत-म्यांमार सीमा प्रबंधन पर पहली बार संकलन तैयार किया.