National
लालकृष्ण अडवाणी की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में भर्ती
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-97.jpg)
भारतीय जनता पार्टी संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ नेता भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें बुधवार को दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक अडवाणी को यूरोलॉजी से संबंधित परेशानी है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-97-1024x576.jpg)
बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य में पिछले कई महीनों से उतार-चढ़ाव हो रहा था. बढ़ती उम्र की वजह से उन्हें कई समस्यों का सामना करना पड़ा है. बुधवार को रात को उनकी सेहत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल अडवाणी की हालत स्थिर है. उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया हैं. जानकारी के मुताबिक उन्हें अस्पताल के जेरियाट्रिक डिपार्टमेंट के स्पेशलिस्ट की निगरानी में रखा गया है.