एक्शन में सरकारः पेपर लीक करने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई, आजीवन कारावास समेत देना होगा इतना जुर्माना…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-25T182001.709.jpg)
Paper Leak: लगातार हो रहे पेपर लीक मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लाने को मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक, इसके तहत पेपर लीक में दोषी पाए जाने पर 2 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी और एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- लोकसभा स्पीकर पद की लड़ाईः NDA और INDIA ब्लॉक ने उतारे अपने उम्मीदवार, चुनाव के बाद होगा फैसला
योगी सरकार द्वारा लाए जा रहे अध्यादेश को उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकधाम) अध्यादेश 2024 नाम दिया गया है. इस अध्यादेश को सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, पेपरलीक को रोकने, साल्वर गिरोह पर प्रतिबन्ध लगाने और उससे जुड़े और उसके आनुषंगिक मामलों का प्रावधान करने के उद्देश्य से लाया जा रहा है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-25T182001.709-1-1024x576.jpg)
जानकारी के मुताबिक, इस अध्यादेश का नियम सार्वजनिक सेवा भर्ती परीक्षाओं, नियमितीकरण या पदोन्नति परीक्षाएं, डिग्री डिप्लोमा, प्रमाण-पत्रों या शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की प्रवेश परीक्षा पर भी लागू होगा. अध्यादेश में फर्जी प्रश्नपत्र बांटना, फर्जी सेवायोजन वेबसाइट बनाना इत्यादि भी दण्डनीय अपराध बनाये गये हैं. प्रावधानों के उल्लंघन के पर न्यूनतम दो वर्ष से लेकर आजीवन कारावास का दण्ड तथा एक करोड़ रूपये तक के दण्ड का भी प्रावधान किया गया है.