![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-25T165354.384.jpg)
दिल्ली. लोकसभा में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस दौरान संसद में कई दलों के बड़े नेताओं ने अपने पद की शपथ ली. जहां राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों ही नेताओं ने बड़े अनोखे अंदाज में शपथ ग्रहण किया. साथ ही नारे भी लगाए. अब दोनों नेताओं के शपथ लेने का ये अंदाज चर्चा का विषय़ बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- लोकसभा स्पीकर पद की लड़ाईः NDA और INDIA ब्लॉक ने उतारे अपने उम्मीदवार, चुनाव के बाद होगा फैसला
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-25T165354.384-1-1024x576.jpg)
बता दें कि शपथ ग्रहण में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संविधान की प्रति लेकर पोडियम पर आए. राहुल गांधी ने लाल और अखिलेश यादव नीले रंग की संविधान की प्रति लेकर शपथ ली. राहुल और अखिलेश दोनों ने ही लोकसभा में पोडियम पर आकर संविधान के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली.
इसे भी पढ़ें- किसान ने ऐसा छन्नाटेदार थप्पड़ मारा कि जमीन पर गिर पड़े SDM, देखें VIDEO…
राहुल गांधी ने शपथ लेने के बाद जय हिंद और जय संविधान का नारा लगाया. इसके कुछ देर बाद अखिलेश यादव भी संविधान की नीते रंग की प्रति लेकर शपथ लेने पोडियम पर आए.