Chhattisgarh

WEATHER UPDATE : प्रदेश में दिख सकता है द्रोणिका का असर, फिर सक्रिय होगा मानसून, कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

रायपुर. मौसम विभाग राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि मंगलवार को मौसम का मिजाज सामान्‍य रहेगा. लेकिन 26 जून के बाद फिर बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. रविवार को प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारशि हुई थी. वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई.

इसे भी पढ़ें : तो तय हो गया..! मंत्री पद के लिए 6 नामों में अजय और लता आगे, रायपुर बिलासपुर पर टिकी निगाहें, इस दिन होगा शपथ ग्रहण

विभाग के मुताबिक एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका मध्य राजस्थान के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से जरिए प्रदेश से होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ तक स्थित है. वहीं, दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 से 7.6 किमी ऊपर स्थित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. इसी तरह एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण महाराष्ट्र तट तक समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर स्थित है.

संभावना जताई जा रही है कि इस द्रोणिका का प्रभाव प्रदेश में देखने को मिल सकता है. जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. तो कहीं पर हल्की बारिश भी हो सकती है.

Show More

Related Articles

Back to top button