किसान ने ऐसा छन्नाटेदार थप्पड़ मारा कि जमीन पर गिर पड़े SDM, देखें VIDEO…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-23T190402.333.jpg)
Slapped the SDM: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक किसान एसडीएम को तमाचा जड़ता नजर आ रहा है. किसान ने एसडीएम को इतनी जोर से तमाचा मारा कि वे जमीन पर गिर पड़े. हालांकि, जैसे ही ये कांड हुआ वहां मौजूद पुलिस वालों ने और अधिकारियों ने किसान को पकड़ लिया. घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़ें- काम कराना है तो घूस लगेगी ? SDM समेत 4 लोग 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जानिए रिश्वतखोरी का पूरा खेल…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-23T190402.333-1-1024x576.jpg)
बता दें कि पूरा मामला उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद के जसराना तहसील क्षेत्र में गांव नगला तुर्सीका है. जहां एक जमीनी विवाद सुलझाने के लिए SDM साहब राजस्व टीम के साथ पहुंचे थे. तभी किसी बात को लेकर विवाद होने पर SDM साहब ने किसान पर हाथ उठाने की कोशिश की. इतने में किसान भड़क गया और उल्टा SDM साहब को ही जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. किसान का थप्पड़ SDM साहब को इतना भारी पड़ा कि वह खड़े-खड़े जमीन पर गिर पड़े.
वहीं इस थप्पड़कांड का वीडियो घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पर कुछ लोगों ने SDM साहब को ही इस मामले का जिम्मेदार ठहराया तो कुछ लोगों ने किसान को गलत भी ठहरा रहे हैं. तो कुछ लोगों ने किसान के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.