Chhattisgarh

लाल आतंक की खैर नहीं… 1 लाख के इनामी समेत 9 नक्सलियों को जवानों ने किया गिरफ्तार, जानिए कैसे दिया ऑपरेशन को अंजाम…

बीजापुर. जिले में जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसे में लाल आतंक के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है. जवानों ने 1 लाख के ईनामी नक्सली समेत 9 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नक्सलियों के पास से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी, स्पाइक, स्पीलिंटर, जिलेटिन, कार्डेक्स वायर, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के पाम्पलेट और बैनर बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली आईईडी ब्लास्ट, हत्य़ा और फायरिंग जैसे कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- ये पागलपंती नहीं तो और क्या है ! Reel बनाने के लिए छत से नीचे लटकी लड़की, खतरनाक VIDEO देख हलक में आ जाएगी जान…

जानकारी के अनुसार, सभी नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा बलों की ओर से नक्सल विरोधी अभियान जोरो से चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोबरा 210, सीआरपीएफ 168 बटालियन व 229 बटालियन की संयुक्त टीम अलग-अलग थानों से पुसबाका जंगल और टेकमेटला के जंगलों पर सर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान नक्सली जवानों को देखकर भगाने लगे. जिसके बाद जवानों ने सभी को धरदबोचा.

इसे भी पढ़ें- कमरा, कपल और कांड… OYO होटल में युवक-युवती ने बुक कराया रूम, फिर मैनेजर ने खिड़की जो देखा…

पुलिस का कहना है कि सभी गिरफ्तार माओवादी नक्सली संगठन में सक्रिय थे. इन सभी के खिलाफ थाना बासागुड़ा, उसूर और तर्रेम में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button