CrimeNational

जालसाजों का बड़ा खेलाः इस यूनिवर्सिटी के खाते से उड़ाए 120 करोड़ रुपए, फिर ऐसे खुला ठगी का राज…

CRIME NEWS: लखनऊ की Abdul Kalam Technical university (AKTU) के खाते से 120 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला गैंग पकड़ा गया है. लखनऊ साइबर क्राइम टीम ने ठगी में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक अहमदाबाद एक सूरत और पांच उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- पिता नहीं पापी है ये ! मामूली सी बात पर बाप ने 2 साल की बच्ची को नहर में फेंका, पूरी घटना जानकर दहल उठेगा दिल…

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर जालसाजों ने AKTU के एसबीआई खाते से 120 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे. गैंग के मास्टरमाइंड ने खुद को AKTU का चीफ अकाउंट ऑफिसर बताकर AKTU के नाम पर UBI बैंक के saving account खुलवाकर ट्रांजेक्शन कर रहा था. इस तरह आरोपी ने अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के खाते से आई 120 करोड़ की रकम को अहमदाबाद की श्री श्रद्धा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट में ट्रांसफर करवाए गए थे.

एक ही दिन में 100 करोड़ बैंक से निकलने पर UBI के अफसरों ने AKTU से संपर्क किया तो ठगी खुलासा हुआ. 5 जून को जलसाजों ने UBI में AKTU का दूसरा अकाउंट खुलवाया और 7 जून को 100 करोड़ की रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा ली थी. जानकारी मिलने पर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने पूरे ट्रांजेक्शन को रोक लिया.

इसे भी पढ़ें- हे भगवान… ये कैसी मां है ? 4 साल के बेटे को मां ने पहले मन भर पीटा, फिर गला दबाकर कर दी हत्या, जानिए कत्ल की खौफनाक वजह

Ubi के चीफ मैनेजर अनुज कुमार सक्सेना ने लखनऊ साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. जांच के बाद लखनऊ साइबर टीम ने 7 लोग गिरीश चंद्रा, शैलेश रघुवंशी, जोशी देवेंद्र प्रसाद, के.के. त्रिपाठी, दस्तगीर आलम, उदय पटेल और राजेश बाबू को गिरफ्तार किया है. लखनऊ साइबर सिक्योरिटी की टीम मामले की जांच कर रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button