National

करंट बना कालः हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से 2 सगे भाई समेत 3 की मौत, जानिए कब और कैसे हुआ भयानक हादसा…

एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक फैक्ट्री में हाई वोल्टेज तार से लोहे की सीढ़ी टकरा गई. हादसे में 4 मजदूर बुरी तरह झुलस गए. घटना इतनी भयानक थी कि 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 सगे भाई थे. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- हे भगवान… ये कैसी मां है ? 4 साल के बेटे को मां ने पहले मन भर पीटा, फिर गला दबाकर कर दी हत्या, जानिए कत्ल की खौफनाक वजह

बता दें कि पूरी घटना हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में स्थित एक फैक्ट्री में घटी है. फैक्ट्री में काम करने के दौरान चार मजदूर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए. खानपुर पीजीआई में ईलाज के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान विकास, राजन और ज्योतिष के रूप में हुई है.

विकास गांव मालहा माजरा का रहने वाला था, जबकि राजन और ज्योतिष दोनों सगे भाई थे. ये दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. एक मजदूर की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. जिस मजदूर का इलाज किया जा रहा है उसका नाम नितिन है. सूचना मिलने पर सोनीपत सदर गोहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार देर रात की है.

इसे भी पढ़ें- पिता नहीं पापी है ये ! मामूली सी बात पर बाप ने 2 साल की बच्ची को नहर में फेंका, पूरी घटना जानकर दहल उठेगा दिल…

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कल देर शाम हमें सूचना मिली थी कि गांव मुंडलाना में सिमकान नाम की फैक्ट्री में हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से तीन मजदूर सीढ़ी लगाकर काम कर रहे थे और वे झुलस गए. हमारे पास खानपुर पीजीआई से सूचना आई थी कि तीनों मजदूरों की मौत हो चुकी है और जिसमे दो सगे भाई ज्योतिष और राजन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो विकास नाम का युवक गांव मालहा माजरा का रहने वाला है, अभी हादसे की गम्भीरता से जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मुकर गए मंत्री ! प्रत्याशी के चुनाव हारने पर कही थी इस्तीफा देने की बात, अब पलट गए, कह रहे- “मौनं स्वीकृति लक्षणम्”

Show More

Related Articles

Back to top button