NationalPolitics

अरुणाचल प्रदेश में फिर BJP : तीसरी बार प्रदेश के मुखिया बने पेमा खांडू, 10 मंत्रियों ने भी ली शपथ

Pema Khandu took oath as CM of Arunachal Pradesh. पेमा खांडू ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. राज्यपाल केटी परनाईक ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके अलावा चाउना मीन ने बतौर उप-मुख्यमंत्री शपथ ली है. पेमा खांडू के साथ 10 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. इनमें बियुराम वाघा, न्यातो दुकम, गणरील डेनवांग वांगसू, वानकी लोवांग, पासंग दोरजी सोना, मामा नटुंग, दासंगलू पुल, बालो राजा, केंटो जिनी और ओजिंग तासिंग ने मंत्री पद की शपथ ली है.

ईटानगर में हुई बैठक में बुधवार को विधायक दल ने पेमा खांडू को नेता चुन लिया था. बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ मौजूद थे. इसके बाद खांडू ने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : वायनाड से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी! राहुल गांधी छोड़ेंगे सीट ?

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में इस बार भाजपा ने कुल 60 में से 46 सीटें जीती है. पेमा खांडू ​​​​​​सहित ​पार्टी के 10 प्रत्याशी निर्विरोध विधायक चुने गए थे. इसलिए चुनाव 50 सीटों पर ही हुआ था. राज्य में भाजपा का नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ गठबंधन है. NPP को 5 सीटें मिलीं है. इस लिहाज से अरुणाचल में NDA के पास 51 सीटें हैं. अरुणाचल में भाजपा गठबंधन ने सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा था.जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर ही किस्तम आजमाई थी.

Show More

Related Articles

Back to top button