National

मौत का वॉटरफाल: झरने में बहे एक ही परिवार के 5 सदस्य, 2 की लाश बरामद, जानिए बाकी 3 लोगों का क्या हुआ…

मानसून की शुरुआत में अक्सर लोग मौसम का आनंद लेने के लिए पहाड़ों और वॉटर फाल वाली जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं. ऐसे में कई दफा हादसा भी हो जाता और ऐसे हादसों में कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक ही परिवार के 5 लोग वॉटर फॉल में बह गए. जिसमें से 2 का शव बरामद कर लिया गया है. 3 लोगों की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब मेरी पत्नी को दंड दीजिए’: प्यार का ऐसा चढ़ा बुखार कि आशिक के साथ पत्नी हुई फरार, फिर पति ने जो किया…

बता दें कि मुंबई से सटे लोनावाला में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां मानसून की छुट्टियां मनाने गए एक ही परिवार के 5 सदस्य वॉटर फाल में बह गए हैं. ये वॉटर फाल भूसी बांध के पीछे एक पहाड़ी पर बना हुआ था. इसे रेलवे का झरना कहा जाता है और यह पानी भूसी डैम में प्रवेश करता है.

जो परिवार पानी में बहा है, उसमें 4 बच्चे और एक महिला शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 2 शव बरामद कर लिए गए हैं और बाकी के 3 लोगों की तलाश जारी है. लोनावला शहर पुलिस टीम और शिव दुर्ग बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटा है. भूसी डैम ओवरफ्लो होते ही ये पहला हादसा सामने आया है.

जो परिवार पानी में बहा है, वह पुणे सैय्यद नगर का है. इस बात की जानकारी पुणे एसपी पंकज देशमुख ने दी है. जो शव बरामद हुए हैं, उसमें महिला की पहचान शाहीना परवीन के रूप में हुई है. उसकी उम्र 40 साल के लगभग है. वहीं जिस बच्ची का शव बरामद किया गया है, उसकी उम्र 13 साल बताई जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button