ChhattisgarhCrime

काम कराना है तो घूस लगेगी ? SDM समेत 4 लोग 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जानिए रिश्वतखोरी का पूरा खेल…

सरगुजा. जिले में रिश्तखोरी का मामला सामने आया है. यहां एसीबी ने एसडीएम समेत 4 लोगों को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘जान’ का जानलेवा वारः मिलने के बहाने बुलाकर प्रेमिका को प्रेमी ने घोपा खंजर, लाश को ठिकाने लगाने के चक्कर में ऐसे धरा गया कातिल आशिक…

जानकारी के अनुसार, जिले के जजगा गांव के निवासी कन्हाई राम बंजारा ने शिकायत की थी कि गांव में उसके और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर जमीन है जिस पर वह मकान बनाकर रह रहा है. बंजारा ने बताया कि उसके पिता के बड़े भाई (ताऊ) ने जमीन को अपने नाम कराने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था, जिसके बाद तहसीलदार ने उसे, उसके पिता के बड़े भाई और अन्य परिजनों के नाम पर राजस्व रिकार्ड दुरुस्त करने का आदेश दिया था.

आदेश के बाद बंजारा के ताऊ ने तहसीलदार के आदेश के खिलाफ उदयपुर क्षेत्र के एसडीएम खांडे के पास अपील दायर की थी. उन्होंने बताया कि खांडे ने बंजारा और अन्य परिजनों के पक्ष में आदेश पारित करने के लिए बंजारा से 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत बंजारा ने एसीबी से की.अधिकारियों ने बताया कि आज शाम एसीबी के दल ने बंजारा को रूपए लेकर एसडीएम खांडे के पास भेजा तो खांडे ने रुपए धरमपाल को लेने कहा.

इसके बाद धरमपाल ने अबीर राम को यह रकम लेने के लिए कहा और अबीर जब यह रकम लेकर खांडे के पास पहुंचा तो खांडे ने उसे अपने गार्ड कविनाथ को देने के लिए कहा. इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई कर सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि एसडीएम समेत चारों आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button