‘मौत’ के कारखाने में राख हुई कई जिंदगी: दवा बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, जिंदा जले 4 लोग, 10 गंभीर घायल…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-26T150319.888.jpg)
एक दवा बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. जहां काम कर रहे 4 लोगों की जलकर मौत हो गई. वहीं घटना में 10 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचक आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें- आवारा कुत्तों का आतंकः महिला को कुत्तों के झुंड ने घेरा, फिर जो हुआ VIDEO देख दहल उठेगा दिल…
बता दें कि पूरा मामला राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी इलाके का है. जहां कारखाने में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस उपाधीक्षक (तिजारा) ने बताया कि कारखाने में मंगलवार देर शाम आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया लेकिन वहां धुआं होने के कारण दमकलकर्मी अंदर नहीं जा सके, देर रात कारखाने से तीन और शव बरामद किए गए.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-26T150319.888-1-1024x576.jpg)
उन्होंने बताया कि दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वहीं दो शवों को घटनास्थल से निकालने की प्रक्रिया चल रही है. यह हादसा मंगलवार शाम खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक दवा कारखाने में हुआ. आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. अधिकारी ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि कंपनी में आग लगने के बाद धमाके भी हुए. कंपनी में चारों तरफ धुआं ही धुआं दिख रहा था. इसकी वजह से बचाव कार्य में बाधा पहुंची. ज्यादा धुआं होने की वजह से रात में दमकलकर्मी कंपनी के अंदर नहीं जा सके. सुबह देखा गया तो चार लोगों के शव मिले.