29 June rashifal : इन जातकों के बिगड़ सकते हैं बनते-बनते कार्य, इन लोगों की रोजगार की तलाश होगी पूरी, जानिए आज का राशिफल
29 June rashifal, मेष- बनते बनते काम में अड़चन आएंगी. तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. क्रोध से बचें. सभी लोगों से तालमेल युक्त व्यवहार बनाए रखें. रचनात्मक रूप से कार्य करने से लाभ होगा. कार्य क्षेत्र के प्रति ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है.
वृषभ- आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अधिक परिश्रम करने से स्थिति सुधरेगी. निजी व्यवसाय करने वाले लोगों को अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. शेयर, लॉटरी आदि के कार्य में लगे लोगों को सोच समझकर कदम बढ़ाना होगा.
मिथुन- अपने ऊपर भरोसा रखें. विरोधियों के षड्यंत्र से सावधान रहे. राजनीतिक में शामिल होने का अवसर मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग विद्या अध्यन संबंधी समस्याओं में उलझा हुआ रहेगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.
कर्क- पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के सहयोग से दूर होगी. उद्योग धंधे की योजना को गुप्त रूप से ही आगे बाधाएं. अपनी योजना का किसी विरोधी के सामने खुलासा न करें. भूमि, भवन, भूमि संबंधी कार्य से धन लाभ होगा.
सिंह- व्यापार में नए प्रयोग करने का जोखिम उठाना लाभकारी सिद्ध होगा. नौकरी की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को घर से दूर जाना पड़ेगा.
कन्या- राजनीति में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति से कोई खाने पीने की वस्तु न ले. धोखा हो सकता है. उद्योग धंधे में सरकारी मदद से लाभ की स्थिति बनेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ लाभ होगा.
तुला- रोजगार के प्राप्त होने की बाधा दूर हो जाएगी. दूर देश की यात्रा पर जा सकते हैं. पारिवारिक मामले में कुछ तनाव हो सकता है. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. स्वादिष्ट भोजन मिलेगा. वाहन खरीदने की पुरानी इच्छा पूर्ण होगी.
वृश्चिक- किसी अधूरे कार्य के पूरे होने की योग है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य को न दें. उसे स्वयं ही करें. राजनीति में सम्मान मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस की निकटता का फायदा होगा.
धनु- राजनीति में विरोधी की षड्यंत्र में फंस सकते हैं. बेरोजगारों को रोजगार के लिए घर से इधर से उधर भटकना पड़ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को विदेश यात्रा पर जाना पड़ेगा.
मकर- किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. राजनीतिक क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित होगा. मशीनरी उद्योग से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. दूर देश से किसी प्रियजन का घर आगमन होगा.
कुंभ- नौकरी में अधीनस्थ के कारण मान सम्मान बढ़ेगा. किसी लंबी यात्रा पर जाने की योग है. घर में सुख सुविधा की वस्तुएं लेकर आएंगे. समाज में अच्छे कार्यों के लिए सराहना और सम्मान मिलेगा. परीक्षा एवं प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
मीन- यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी. बौद्धिक क्षमता अच्छी रहेगी. किसी प्रियजन का सहयोग और सानिध्य मिलेगा. संतान पक्ष से घनिष्ठता बढ़ सकती है.