22 June Rashifal : इन जातकों का पूरा हो सकता है अधूरा कार्य, इन लोगों को मिल सकती है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, जानिए आज का राशिफल

22 June Rashifal. मेष- व्यापारिक स्थल पर कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होने के योग हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ वाहन, नौकर-चाकर का सुख बढ़ेगा. राजनीति में आपके नेतृत्व की प्रशंसा होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य से लंबी यात्रा पर जा सकते हैं.
वृषभ- किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. व्यापार में परिवर्तन का निर्णय ले सकते हैं. राजनीति में अनुकूल वातावरण न होने से असहज महसूस करेंगे. रोजगार की तलाश अधूरी ही रह जाएगी.
मिथुन- राजनीति में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. व्यापार में किए गए परिवर्तन उन्नति कारक और लाभकारी होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी आपको मिलने से समाज में मानव प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
कर्क- अपने हर कार्य को समझदारी पूर्वक करें. सामाजिक गतिविधियों में अधिक भाग लेने से आपका सामाजिक स्तर बढ़ेगा. कोई लंबी यात्रा होगी. आप विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. किसी अधूरे कार्य के पूर्ण होने के योग हैं.
सिंह- सहयोगात्मक व्यवहार बना रहेगा. शासन सत्ता में भागीदारी करने का अवसर मिलेगा. राजनीति में उच्च पद और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी कर राज लोगों को उनके पैकेज बढ़ने का शुभ समाचार मिलेगा.
कन्या- किसी व्यापारिक योजना को शुरू कर सकते हैं या आप ऐसी किसी योजना का हिस्सा बनेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम कर रहे लोगों को अपने बॉस की निकटता का लाभ मिलेगा. समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी. अच्छे व्यक्तियों से पहचान बनेगी.
तुला- व्यापार मंदा रहेगा. कार्य क्षेत्र में राजनीति में सफलता मिलने के योग हैं. उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु घर से दूर जाना पड़ सकता है. आध्यात्मिक कार्यों में भी रुचि रहेगी. परिवार में व्यर्थ वाद विवाद होने से मन खिन्न रहेगा. संबंधों में दूरियां बढ़ेंगी.
वृश्चिक- व्यापार में आपके प्रतिस्पर्धा रखने वाला व्यक्ति आपको हानि पहुंचाने के लिए योजनाएं बनाएगा. जो उल्टा आपको नुकसान नहीं फायदा करा देंगी. नौकरी में अपने अधिकारियों से निकटता बढ़ाने का लाभ आपको होगा.
धनु- कार्यक्षेत्र में कुछ दबाव बढ़ सकता है. नौकरी परिवर्तन की ओर प्रवृत्ति बढ़ेगी. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को अपने आय स्रोतों को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए.
मकर- प्रिंटिंग के कार्य में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा. गायन के क्षेत्र में सक्रियता बढ़ेगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से मनोबल में वृद्धि होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बौद्धिक बल में वृद्धि होगी.
कुंभ- नौकरी में आपको नवीन दायित्व मिलने के संकेत मिल रहे हैं. व्यापार में समयबद्ध तरीके से कार्य करें. सफलता अवश्य मिलेगी. राजनीति में आपकी प्रभावपूर्ण भाषण शैली जनमानस पर अपनी अच्छी छाप डालेगी.
मीन- परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को किसी विपरीत लिंग साथी से निकटता का लाभ मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में स्थिति आपके अनुकूल रहेगी.