18 June Rashifal : इन जातकों को अचानक हो सकता है धन लाभ, इन लोगों को मिलेंगे आय ने नए स्त्रोत, जानिए आज का राशिफल
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/राशिफल-1.jpg)
18 June Rashifal. मेष- आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता मिलने योग बनेंगे. पैसों के लेनदेन में सावधानी रखें. नई संपत्ति खरीदने के लिए प्रयासरत रहेंगे. इस संबंध में कुछ सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. आर्थिक मामलों पुनरावलोकन करके नीति निर्धारण करें.
वृषभ- व्यापार में समय बद्ध तरीके से कार्य करें. अच्छा लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं. आर्थिक क्षेत्र में सुधार होगा. नए स्रोतों से लाभ की संभावना रहेगी. पूंजी निवेश करने की योजना बन सकती है. इस दिशा में सोच समझकर कदम उठाएं.
मिथुन- आमदनी बढ़ने से जमा पूंजी में वृद्धि होगी. धन की आमदनी तो बनी रहेगी परंतु धर्म की बचत कम होगी. जुआ, सट्टे, आदि से बचें. पशुओं के क्रय विक्रय से धन लाभ होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य पर धन खर्च हो सकता है.
कर्क- अपने व्यापार पर ध्यान दें. अच्छी आमदनी होने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि के कार्य में लगे लोगों को यकायक धन लाभ हो सकता है. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. संपत्ति संबंधी विवादों को सुलझाने की कोशिश करें.
सिंह- किसी मांगलिक कार्यक्रम के संपन्न होने के योग हैं. जिसमें आप अधिक व्यस्त रहेंगे. आवश्यक धन परिजनों मित्रों से प्राप्त होगा. व्यापार में महत्वपूर्ण कार्य जिम्मेदारी किसी अन्य के ऊपर न छोड़े. आर्थिक क्षेत्र में सुधार होने की संभावना रहेगी.
कन्या- धन के लेनदेन में सावधानी बरते. नई संपत्ति खरीदने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे. इस संबंध में सफलता मिलने की संभावना कम रहेगी. आज आप भोग विलास की वस्तुओं पर अधिक धन खर्च कर सकते हैं. दिखावे के लिए अधिक धन खर्च न करें.
तुला- आपको वर्षों पुराना रुका हुआ धन मिल सकता है. अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पूंजी निवेश करें. किसी के दबाव आदि में न आएं. लाभ के योग बनेंगे. अनावश्यक खर्चे से बचें.
वृश्चिक- दिया गया धन वापस मिल सकता है. किसी बड़ी व्यापारी की योजना में हिस्सेदारी कर सकते हैं. संतान के ऊपर अत्यधिक धन खर्च होगा. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि से यकायक धन लाभ हो सकता है.
धनु- आर्थिक क्षेत्र में लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने के संबंध में शुभ संकेत मिलेंगे. आय के कुछ नए स्रोत भी मिलेंगे. जिससे वृद्धि होगी. परिवार में किसी प्रियजन से धन या पुरस्कार मिल सकता है.
मकर- धन, जमीन, गाड़ी, भौतिक सुख सुविधा की प्राप्ति के लिए यह समय उपयुक्त है. आर्थिक मामलों में आपके प्रयास सफल होंगे. कोई पुरानी संपत्ति बेचकर नई संपत्ति खरीद सकते हैं. घर में सुख सुविधा की वस्तुओं पर अधिक धन खर्च हो सकता है.
कुंभ- संपत्ति संबंधी विवादों में न फंसे. उनका तुरंत समाधान करने का प्रयास करें. किसी मित्र से आर्थिक मदद लेने में सफल होंगे. नवीन व्यापार शुरू करने की योजना गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. अन्यथा विरोधी या कोई शत्रु उसमें बाधक सिद्ध होगा.
मीन- आय के नवीन स्रोत बनेंगे. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होने से धन लाभ होगा. घूम कर व्यापार करने वाले लोगों को अच्छी आमदनी होगी. किसी अनजान व्यक्ति को अत्यधिक धन उधार देने से बचें.