CG में मौत का फंदाः दुपट्टे से फांसी लगाकर 17 साल की लड़की ने की आत्महत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-18T150344.342.jpg)
बिलासपुर. जिले में 17 वर्षीय किशोरी ने अपने घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. देर रात उसे लटका देख परिजनों ने हथौड़े से दरवाजा तोड़ा और उसे फंदे से नीचे उतारा. आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़ें- पिता नहीं पापी है ये ! मामूली सी बात पर बाप ने 2 साल की बच्ची को नहर में फेंका, पूरी घटना जानकर दहल उठेगा दिल…
दर्रीघाट में रहने वाले दिनेश राव गोमकाड़े ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात 11.30 बजे वह अपनी भाभी अनिता के घर गया था. वहां खाना खाने के बाद वह बच्चों और भाभी से बात कर रहा था. इसी दौरान वह अपने घर जाने के लिए निकल रहा था, तभी उसने दूसरे कमरे की खिड़की से देखा कि उसकी बड़ी भतीजी रिया पंखे से फंदे से लटकी हुई है. उसने शोर मचाकर अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-18T150344.342-1-1024x576.jpg)
इसे भी पढ़ें- हे भगवान… ये कैसी मां है ? 4 साल के बेटे को मां ने पहले मन भर पीटा, फिर गला दबाकर कर दी हत्या, जानिए कत्ल की खौफनाक वजह
इस दौरान परिजनों के साथ मिलकर उसने हथौड़े से दरवाजा तोड़ा और फिर अंदर गया. आनन-फानन में उन्होंने रिया को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
रविवार सुबह पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि रिया रात को खाना खाने के बाद कमरे में चली गई थी, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ, जिससे उसने फांसी लगा ली.
इस बारे में परिजनों को भी जानकारी नहीं है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजनों से पूछताछ और जांच के बाद ही आत्महत्या का कारण पता चल पाएगा.