जन्मदाता को ‘जीवनदान’: पिता की जान बचाने लीवर देगी 17 साल की बेटी, कोर्ट से मिली मंजूरी…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-27T150009.675.jpg)
17 year old daughter will donate liver: लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक किसान को गुरुवार को इस बात की मंजूरी दी कि वह प्रतिरोपण सर्जरी (ट्रांसप्लांट) के लिए अपनी 17 वर्षीय बेटी से इस अंग का हिस्सा दान में ले सकता है. इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में खेती-किसानी करने वाले 42 वर्षीय शिवनारायण बाथम ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके गुहार लगाई थी कि उनकी 17 वर्षीय बेटी उन्हें अपने लीवर का हिस्सा दान करने को तैयार है और उन्हें प्रतिरोपण की अनुमति दी जाए.
इसे भी पढ़ें- इस बैंक में है खाता… 1 जुलाई से पहले कर लें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा अकाउंट, जानिए क्या है वजह
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-27T150009.675-1-1024x576.jpg)
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ के जस्टिस विशाल मिश्रा के सामने याचिका पर सुनवाई के दौरान शासकीय वकील ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार की ओर से गठित चिकित्सकीय बोर्ड ने नाबालिग लड़की की स्वास्थ्य जांच के बाद पाया है कि वह अपने बीमार पिता को लीवर का हिस्सा दान कर सकती है. कोर्ट ने चिकित्सकीय बोर्ड की इस रिपोर्ट के मद्देनजर बाथम की याचिका मंजूर कर ली. एकल पीठ ने यह ताकीद भी की कि लीवर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया तमाम एहतियात बरतते हुए जल्द से जल्द पूरी की जाए.
बाथम के वकील निलेश मनोरे ने बताया कि पिछले 6 साल से लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे उनके मुवक्किल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. मनोरे ने बताया कि उनके मुवक्किल की पांच बेटियां हैं और उन्हें अपने लीवर का हिस्सा दान करने की इच्छा जताने वाली बेटी उनकी सबसे बड़ी संतान है.