13 June Rashifal : इन जातकों को शेयर, लॉटरी के मामले में मिलेगी सफलता, जानिए अपना राशिफल
13 June Rashifal. मेष- आज कार्य क्षेत्र में अचानक परेशानियां बढ़ सकती हैं. अपने बड़े अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखें. व्यवसाय करने वाले लोगों को नई आशा की किरण जागेगी. पहले से चली आ रही समस्या कम होगी. सामाजिक कार्यों प्रति उदासीनता बढ़ेगी.
वृषभ- आज राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को सुखद समाचार मिलेगा. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति होने का संकेत प्राप्त होगा. शासन सत्ता में बैठे लोगों को नवीन दायित्व मिलेंगे. आपकी कार्यशैली से उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे.
मिथुन- आज कार्य क्षेत्र में कोई सुखद घटना घट सकती है. किसी अधीनस्थ से विशेष सहयोग प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र की समस्याओं का हल होने के योग बनेंगे. मन में नई उमंग और स्पूर्ति बढ़ेगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी.
कर्क- आज राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई महत्वपूर्ण शुभ समाचार मिलेगा. कार्य क्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. धैर्यपूर्वक कार्य में लगे रहे. व्यवसाय करने वाले लोगों को व्यापार में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.
सिंह- आज किसी अनजान व्यक्ति से अपनी किसी महत्वपूर्ण बात को ना कहें. कार्य क्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी. लोगों के साथ अच्छा बर्ताव रखें. सत्ता शासन में बैठे लोगों को नवीन दायित्व प्राप्त हो सकते हैं.
कन्या- आज आज दिन की शुरुआत व्यर्थ भाग दौड़ के साथ होगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन होने के संकेत मिल रहे हैं. कार्य क्षेत्र में संघर्ष के बाद समस्या सुलझेंगी. सहकर्मियों की ओर से सहयोगात्मक व्यवहार बढ़ेगा. व्यापार करने वाले लोगों को कभी-कभी अचानक लाभ होने के योग बनेंगे.
तुला- जल्दबाजी में निर्णय न लें. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अतिरिक्त परिश्रम करने से लाभ होगा. समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को सुलझाने पर अधिक ध्यान दें. धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे.
वृश्चिक- नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. नए व्यावसायिक सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. पारिवारिक समस्या का समाधान पुलिस के माध्यम से होगा.
धनु- शेयर, लॉटरी दलाली आदि के कर में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. नए रोजगार अथवा व्यापार शुरू करने की योजना को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. सामाजिक क्षेत्र में उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों से जान पहचान बनेगी.
मकर- विरोधी पक्ष कुछ गुप्त रीति से हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे. सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को शासन पराक्रम के बल पर अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. अथवा विपरीत परिस्थितियों में सफलता प्राप्त करेंगे.
कुंभ- कार्य क्षेत्र में समस्याएं कम होगी. सम्मान बढ़ेगा. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से मार्गदर्शन मिलेगा. व्यवसाय में कार्यरत लोगों को अचानक धन लाभ होने के योग बनेंगे. भूमि,भवन,वाहन आदि के कार्य में लगे लोगों को किसी मित्र के सहयोग से सफलता प्राप्त होगी.
मीन- कार्य क्षेत्र में अपने बड़े अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखें. निष्ठा पूर्वक अपने कार्य में लगे रहें. व्यवसाय से जुड़े हुए लोग अपने व्यवहार को अच्छा बनाएं रखें. व्यर्थ का क्रोध करने से बचें. वाद विवाद आपके हानिकारक सिद्ध हो सकता है.