बाजार में आया ZTE Yuanhang 3D, कीमत जानकर नहीं होगा विश्वास, जानिए इस धांसू फोन की खासियत
ZTE ने चीनी बाजार में ZTE Yuanhang 3D लॉन्च कर दिया है. नया ZTE स्मार्टफोन 3D डिस्प्ले का साथ पेश किया गया है. एआई (AI) बेस्ड 3D इफेक्ट्स प्रदान करती है. ZTE का यह स्मार्टफोन Unisoc T760 प्रोसेसर के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी से लैस है.
फोटोग्राफी के लिए ZTE Yuanhang 3D में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑटोफोकस सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इस फोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
ZTE Yuanhang 3D में 6.58 इंच की LCD 3D डिस्प्ले दी गई है, जिसका फुल HD रेजोल्यूशन 1,080×2,408 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 401ppi पिक्सल डेंसिटी है. ग्लासेस-फ्री 3डी डिस्प्ले 60-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करती है. इस स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4X RAM और 128GB EMMC इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. ZTE Yuanhang 3D एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MyOS13 पर काम करता है.
ये सेट CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपए) की कीमत में पेश किया गया है. जिसमें एक मात्र कॉन्फिगरेशन 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है. इसे सिंगल कलर ऑप्शन स्टार ब्लैक में पेश किया गया है.