
CRIME NEWS: खेल-खेल में हत्या की एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां क्रिकेट मैच के दौरान विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद लड़के ने अपने भाई को झगड़े की जानकारी दी. वहीं जब लड़के का भाई झगड़ा सुलझाने पहुंचा तो उसकी पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पूरा मामला उत्तर पश्चिम दिल्ली के भरत नगर इलाके का है. जहां कुणाल नाम का लड़का अपने घर के पास ही क्रिकेट खेलने गया था. इस दौरान उसकी अन्य खिलाड़ियों से हाथापाई हो गई. जिसके बाद कुणाल ने फोन कर अपने बड़े भाई विशाल को बुलाया. विशाल जैसे ही ग्राउंड में झगड़ा सुलझाने पहुंचा, वहां मौजूद लड़कों ने उसकी बल्ले से पिटाई कर दी. इसके बाद विशाल जमीन पर गिर पड़ा. उसे घटना के बाद तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अंदरूनी चोट की वजह से विशाल की मौत होने की वजह सामने आई है. मामले में 3 आरोपियों की पहचान कर ली गई है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही मामले से जु़ड़े आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.