Chhattisgarh

पुलिस विभाग में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, बड़ी संख्या में होगी भर्ती, जानिए कब से शुरू होगी प्रक्रिया

पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में नई सरकार के बनते ही साइबर क्राइम और लगातार बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए फिर से क्राइम ब्रांच के गठन को मंजूरी दी गई है. वहीं कई जिलों में नये थाने के साथ साइबर क्राइम कार्यालय भी खोले गए हैं और आगे भी खोले जाने हैं. इसे देखते हुए जल्द ही पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में भर्ती होने वाली है.

बताया जा रहा है कि आचार संहिता के हटते ही इन भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी. ये भर्तियां कॉन्स्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के पदों पर की जाएगी. करीब 1500 भर्तियां इसके जरिए की जाएंगी.

इन पदों के लिए निकाली जा सकती हैं भर्तियां

पुलिस विभाग की ओर से इमरजेंसी हेल्पलाइन डायल 112 को और मजबूत बनाने के लिए प्रदेश में नये पोस्ट निकाले जाने की भी योजना है. जिसमें ग्राउंड ड्यूटी के अलावा तकनीकी पद भी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक करीब एक हजार पदों पर ये भर्तियां निकाली जा सकती है. इसके लिए शारीरिक योग्यता या दक्षता और व्यापमं की तरफ से लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

नए साइबर थाने खोलने की योजना

बता दें कि जगदलपुर, जशपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, कवर्धा, कोरबा में नये साइबर थाने खोले जाने की योजना है. इन थानों में नई भर्तियां की जाएगी. यही नहीं छत्तीसगढ़ पुलिस अश्व वाहनी में भी 50 से ज्यादा पदों पर नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button