Technology

Whatsapp लाने जा रहा है नया फीचर, अब फोटो या वीडियो भेजने के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरुरत, जानिए कब शुरु होगी ये सुविधा

व्हॉट्सऐप लगातार नए नए फीचर्स लाता रहता है. जिससे कि यूजर्स कुछ नया एक्सपीरिएंस करते रहें. इसी कड़ी में अब व्हॉट्सऐप एक नया फीचर लाने जा रहा है. अब जब कभी खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी हो तब भा आप लोगों को फोटो, वीडियो आसानी से भेज सकते हैं.

इस नए फीचर से इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत खत्म हो सकती है. फीचर के साथ दो वॉट्सऐप यूजर फोटो-मीडिया और फाइल को शेयर कर सकेंगे. हालांकि वॉट्सऐप का ये नया फीचर फिलहाल डेवलपिंग स्टेज पर है. नियरबाई डिवाइस के साथ फाइल शेयरिंग फीचर भविष्य में लाए जाने की उम्मीद है.

एक रिपोर्ट में ये दिखाया है कि ये फीचर Google Android के Nearby फीचर किस तरह काम करेगा. इसमें सर्चिंग का इंटरफेस भी दिखाया है. जो कि यूजर्स के लिए उपयोगी होगा. रिपोर्ट के मुताबिक मैसेजिंग ऐप एक फाइल शेयरिंग फीचर ला रहा है जो आसपास मौजूद लोगों के साथ फोटो, वीडियो, टैक्स्ट आदि शेयर कर सकेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button