Sports

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगी टीम इंडिया, पूर्व कप्तान ने भविष्यवाणी कर इन 4 टीमों को बताया सेमीफाइनलिस्ट…

T20 World Cup 2024: 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 विश्वकप खेला जाएगा. अब टी-20 विश्वकप को लेकर पूर्व कप्तान की चौंकाने वाली भविष्यवाणी सामने आई है. उनकी भविष्यवाणी है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. इतना ही नहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों का नाम भी बताया है.

बता दें कि भारत को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भविष्यवाणी की है. वॉन का मानना है कि इस बार टीम इंडिया कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी. टीम इंडिया सेमीफाइनल के दौर से पहले ही बाहर हो जाएगी. हालांकि वॉन की ये भविष्यवाणी भारतीय क्रिकेट फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है.

वॉन के अनुसार टी-20 विश्वकप में टॉप की 4 टीमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीकां और वेस्टइंडीज होगी. इन्हीं टीमों के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला देखने को मिलने वाला है. माइकल वॉन ने एक्स पर गत चैंपियन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करते हुए टूर्नामेंट के लिए अपनी सेमीफाइनलिस्ट पसंद बताई. उन्होंने दो बार के टी20 वर्ल्ड कप विजेता और मेजबान वेस्टइंडीज के साथ-साथ एडेन मार्कराम की दक्षिण अफ्रीका को भी चुना.

Show More

Related Articles

Back to top button