Chhattisgarh

उफ ये गर्मी ! CG में लू को लेकर यलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने जताई संभावना

रायपुर. प्रचंड गर्मी और चिचिलाती धूप से लोग परेशान हैं. हालत ये है कि गर्मी की वजह से लोगों की मौत भी हो रही है. वहीं फिलहाल इस गर्मी से राहत मिलने के आसार भी नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने आज यानी 1 जून के लिए लू (हिटवेव) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें : कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले : ग्रेच्युटी की राशि में 25 फीसदी का इजाफा, जानिए कब से और कैसे मिलेगा इसका फायदा ?

विभाग की मानें तो सरगुजा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ती, मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी, राजनन्दगाँव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायपुर, बलोदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में एक दो पॉकेट में ग्रीष्म लहर (लू) जैसी स्थिति होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : Loksabha 7th phase voting : 57 सीटों के लिए मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 12.94 प्रतिशत हुई वोटिंग, जानिए किस राज्य में कितने पड़े वोट

मानसून का प्रवेश

हालांकि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक देश में मानसून का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. दक्षिण पश्चिम मानसून प्रवेश कर सकता है. भारत मौसम विभाग आईएमडी (IMD) ने 30 मई को मॉनसून के भारतीय सीमा में प्रवेश की संभावना जताई थी. इसका असर केरल समेत पूर्वोत्तरी राज्य जैसे अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय और मिजोरम में दिखाई दे सकता है. वहीं भारत के अन्य क्षेत्रों में 10 से 15 जून के बीच कभी भी मानसून की शुरुआत हो सकती है.

Show More

Related Articles

Back to top button