Chhattisgarh

अकेली महिला, मुंह पर स्कार्फ, फिर रात का फायदा उठाकर… देखिए VIDEO

कोरबा. मेडिकल कॉलेज के डीन के वाहन में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. लेकिन इस बार इस घटना को किसी पुरुष ने नहीं बल्कि एक महिला ने अंजाम दिया है. एक अज्ञात नकाबपोश महिला रात के अंधेरे में आकर डीन की गाड़ी में तोड़फोड़ की.

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने कार का कांच तोड़ दिया. महिला की ये सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला धीरे-धीरे कार की तरफ आई. इधर-उधर देखा. इसके बाद उसने कार के पीछे के कांच को तोड़ दिया और उसके बाद वहां से भाग खड़ी हुई.

डीन ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद महिला की खोजबीन की जा रही है. वहीं महिला ने ऐसा क्यों किया इसका कारण ना डीन को पता है ना ही पुलिस को कुछ पता चल सका है. फिलहाल जांच जारी है. इसके बाद ही वजह का पता चल पाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button