CrimeNational

‘दो कश’ के लिए कत्लः सिगरेट जलाने के लिए मांगी माचिस, नहीं दिया तो दी मौत, जानिए खूनीकांड की खौफनाक कहानी

CRIME NEWS: राजधानी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां सिगरेट पीने के लिए 2 लड़कों ने एक युवक से माचिस मांगी. माचिस नहीं देने पर दोनों ने चाकू से गोदकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने हत्या के दोनों नाबालिग आऱोपियों को धरदबोचा है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि पूरा मामला दिल्ली का है. जहां 2 किशोरों ने माचिस के लिए एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दोनों आरोपियों की पहचान हो गई. जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया.

वहीं पुलिस ने जब लड़कों से पूछताछ की तो एक ने बताया कि सिगरेट जलाने के लिए युवक से माचिस मांगी थी. उसने देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद लड़कों और युवक के बीच बहस हो गई. बहस देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि एक लड़के ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.

मामले में पुलिस का कहना है कि चाकूबाजी की घटना की जानकारी पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक ऑटो के अंदर एक युवक खून से सना पड़ा था. उसके आसपास भी खून ही खून नजर आ रहा था. जिसके बाद तत्काल उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Show More

Related Articles

Back to top button