![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/bareli.jpg)
CRIME NEWS: कहते हैं एक औरत के लिए पति भगवान समान होता है. लेकिन यहां भगवान समान पति हैवान बन गया. उसने अपने प्रेमिका के चक्कर में आकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. इतना ही इसके बाद पति ने पत्नी का हाथ और उसकी उंगलियां काट दी. प्रताड़ना की हद तो तब पार हो गई जब उसने महिला की कटी हुई उंगलियों को सिलाई मशीन से सिल दिया. जिसने भी ये घटना सुनी उसकी रूह कांप उठी.
बता दें कि पूरा मामला उत्तरप्रदेश के बरेली के नवाबगंज का है. जहां एक फौजी अपने घर छुट्टी पर आया था. इस दौरान उसने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी प्रेमिका के लिए पत्नी पर जुल्म ढाए. फौजी का अवैध संबंध था और वह अपनी प्रेमिका के साथ शादी करना चाहता था. इसी बात को लेकर उसने अपनी पत्नी से लड़ाई की और उसके साथ मारपीट कर उंगलियां और हाथ काट दिया. जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/bareli-1-1024x576.jpg)
इसके बाद फौजी अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाने की बजाय उसकी कटी हुई उंगली को सिलाई मशीन से सिल दिया. इतना ही नहीं पत्नी के साथ मारपीट के दौरान जब नीलम जमीन पर गिर गई तो मुकेश ने बेरहमी से उसके प्राइवेट पार्ट पर जूतों से कई बार हमला किया, उसके चेहरे पर भी चाकू से कई वार किए.
इतना ही नहीं इतनी प्रताड़ना देने के बाद फौजी ने अपनी पत्नी का एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपने पत्नी से कहलवाया कि वह किसी लड़के से बात करती है, इसलिए पति ने उसको मारा है. उसके बाद उस वीडियो को फौजी ने अपनी पत्नी के भाई को भेजते हुए कहा मैंने तुम्हारी बहन को मार डाला है, उसकी लाश ले जाओ. जिसके बाद मामले की शिकायत महिला के भाई ने पुलिस से की और पुलिस ने आरोपी फौजी को हिरासत में ले लिया है. फौजी और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.