National

Remal Cyclone : 135 किलोमीटर की रफ्तार से आ रही तबाही, आज रात भारत से टकराने की संभावना, इन राज्यों में दिखेगा असर, रेड अलर्ट जारी

Remal Cyclone Live Updates. भारत के तटीय क्षेत्रों में चक्रवात का खतरा बढ़ सकता है. इसका कारण बंगाल की खाड़ी में बन रहा गहरा दबाव हो सकता है. जो कि रेमल चक्रवात (Remal cyclone) का असर है. मौसमव विभाग की मानें तो ये चक्रवात आज आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप (Sagar island) और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकरा सकता है. ये गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो रहा है. रेमल का असर सात राज्यों में देखने को मिल सकता है.

आज आधी रात को रेमल 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्री तटों से टकरा सकता है. लिहाजा 26-27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओड़िशा के तटीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलाव चक्रवात से प्रभावित होने वाले अन्य जगहों में नाविकों के समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही समुद्र किनारे के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है.

इन राज्यों में अत्याधिक बारिश की चेतावनी

रेमल तूफान (Remal Cyclone) का असर पश्चिम बंगाल समेत ओडिशा, असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में दिख सकता है. जहां भारी बारिश होने के भी आसार हैं. वहीं बिहार में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. त्रिपुरा सरकार ने अगले 48 घंटों में भारी से अत्याधिक भारी बारिश, तेज हवाओं और तूफान की चेतावनी के बाद सभी आठ जिलों में अलर्ट जारी किया है. झारखंड के कुछ हिस्से में भी रेमल का असर दिख सकता है.

क्या है रेमल का मतलब

चक्रवाती तूफान रेमल को उसका नाम ओमान ने दिया है. रेमल का अर्थ अरबी में रेत होता है. ये तूफान आज रात पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट से टकराने वाला है. साथ ही इसका असर भारत के तटीय राज्यों में भी देखा जा सकता है.

Show More

Related Articles

Back to top button