CrimeNational

बेवफा बीवी का खूनी प्लानः जीजा से इश्क लड़ा बैठी पत्नी, फिर पति को पता चला तो… जानिए अफेयर से लेकर हत्या की खौफनाक कहानी

Murder of Husband: कहते हैं न प्यार करने की न कोई उम्र होती है न कोई सीमा. बस ये मामला भी कुछ ऐसा ही है. जहां एक शादीशुदा महिला अपने जीजा के प्यार में इतना पागल हो गई कि उसने अपनी की हत्या की साजिश रच डाली और जीजा से अपना सुहाग उजड़वा दिया. हालांकि, महिला को लगा था कि वह पुलिस के चंगुल से आसानी से बच जाएगी, लेकिन कानून के रखवालों ने उसके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया.

बता दें कि पूरा मामला मध्यप्रदेश के पन्ना का है. जहां पुलिस को जानकारी मिली थी कि मोहन्द्रा रोड पर एक व्यक्ति की लाश मिली है. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया. जिसके बाद जब पुलिस परत दर परत सुराग खंगालने लगी तो पता चला कि मृतक की पत्नी का उसके जीजा के साथ अफेयर चल रहा था. जिसकी जानकारी पति को लग गई थी, इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े भी होते थे.

उसके बाद पुलिस ने जीजा को रडार में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान उसने खुलासा करते हुए बताया कि उसने अपनी साली के साथ मिलकर उसके पति को मारने का पूरा प्लान बनाया था. जिसके बाद आरोपी जीजा उसे लिफ्ट देने के बहाने सुनसान जगह पर ले गया और वहां उसके सीने-सिर पर पत्थर पटक-पटककर मार डाला. पुलिस ने कातिल जीजा और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button