Chhattisgarh

कब थमेगा मौत का सिलसिला ? काल के गाल में समाए जीजा-साले, जानिए कब और कैसे हुआ भीषण हादसा…

बलौदाबाजार. जिले में आए दिन किसी न किसी सड़क हादसे में जान जा रही है. हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, जीजा और साला वैवाहिक कार्यक्रम से वापस अपने घर भैंसमुड़ी जा रहे थे. इसी दौरान दोनों को अज्ञात वाहन ने पलारी थाना अंतर्गत ग्राम गिर्रा के पास जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया. पलारी पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.

वहीं जिले लगातार हो रही घटनाओं को लेकर लोग प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आए दिन हो रहे हादसों को रोकने के लिए प्रशासन कुछ कर भी रहा है या हाथ पे हाथ धरे हुए बैठा है.

Show More

Related Articles

Back to top button