
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला धर्मशाला में 7 फरवरी से खेला जाएगा. टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है. अब अंतिम मुकाबला जीतकर टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है. अगर टीम इंडिया अंतिम मुकाबला अपने नाम कर लेती है तो इंग्लैंड के 112 साल पुराने रिकार्ड की बराबरी कर लेगी.
बता दें कि सीरीज में भारत को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को जीत मिली थी. तब ऐसा कहा जा रहा था कि विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गजों के बगैर टीम के लिए वापसी मुश्किल है. कई तरह के सवाल उठाए गए, लेकिन रोहित शर्मा की टीम पीछे नहीं हटी. उसने अगले तीन मुकाबले जीतकर इंग्लैंड को पस्त कर दिया. भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त ले ली और अब टीम 4-1 के अंतर से सीरीज को समाप्त करने के लिए उतरेगी.
भारतीय टीम अगर धर्मशाला में चौथा मैच जीत लेती है तो वह एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. टेस्ट इतिहास में अब तक 3 बार ही ऐसा हुआ है जब कोई टीम 5 मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद 4-1 के अंतर से सीरीज जीतने में सफल हुई है. 112 साल पहले इंग्लैंड ने यह उपलब्धि हासिल की थी. संयोग से अब भारत उसी के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. इंग्लैंड ने 1912 में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दो बार ऐसा किया है. वह 1897/98 और 1901/02 में 5 टेस्ट की सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद सीरीज को 4-1 से जीता था.