Chhattisgarh
Weather Update : चढ़ने वाला है पारा, 3-4 दिनों मौसम शुष्क रहने की संभावना

रायपुर. प्रदेश में पारा फिर बढ़ने वाला है. अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. जिससे तापमान में 2-3 डिग्री वृद्धि होने की संभावना है. फिलहाल प्रदेश के 11 जिलों में पारा 40 के पार है. जिसमें 43.9 डिग्री तापमान के साथ रायगढ़ सबसे गर्म जिला रहा. जबकि बलरामपुर में सबसे कम 19.7 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा.

वहीं मौसम विभाग ने 5-6 मई तक लू चलने की संभावना जताई है. रायगढ़, महासमुंद, गरियाबंद, जांजगीर बलोदाबाजार, राजनांदगांव, कांकेर में लू चल सकती है.
जिलों के तापमान की बाात करें तो राजधानी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री, बिलासपुर में 41.6 डिग्री, राजनांदगांव में 42 डिग्री दर्जस किया गया है. वहीं 3-4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना.