कोरबा में जनसभा करेंगी प्रियंका गांधी, बिलासपुर में आज रोड शो कर माहौल बनाएंगे सचिन पायलट

रायपुर. प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही हैं. आज वे कोरबा लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी. वे सुबह 11:45 बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी. बिलासपुर एयरपोर्ट से वे कोरबा के लिए रवाना होंगी. फिर वे 12:30 बजे कोरबा पहुंचकर चिरमिरी में सभा में शामिल होंगी. 12.30 से 1.30 बजे तक प्रियंका चुनावी सभा में शामिल होंगी. 1.35 बजे वे कोरबा से बिलासपुर जाएंगी. प्रियंका गांधी 2 बजे बिलासपुर से मध्यप्रदेश दौरे के लिए रवाना हो जाएंगी.

पायलट का रोड शो
वहीं आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. पायलट कोरबा, सारंगढ़ और बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. वे कोरबा में प्रियंका गांधी की सभा में शामिल होंगे. इसके बाद वे सारंगढ़ में मेनका देवी के समर्थन में प्रचार करेंगे. फिर वे बिलासपुर में देवेंद्र यादव के समर्थन में सभा और रोड शो करेंगे.
पायलट बिलासपुर लोकसभा के बेलतरा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद बिलासपुर शहर में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में माहौल बनाएंगे.