Sports

‘Kohli जैसा कोई नहीं’: 29 रन बनाते ही ये खास रिकार्ड को विराट कोहली कर लेंगे अपने नाम, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय खिलाड़ी…

Virat Kohli: आईपीएल 2024 में RCB के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खूब बोल रहा है. कोहली इस सीजन रनों की बारिश कर रहे हैं, जिसकी बदौलत वे इस सीजन आईपीएल में ऑरेंज कैप की रेस में लगातार आगे चल रहे हैं. बेहतरीन बल्लेबाजी का ही नतीजा है जो आरसीबी लगातार मुकाबले जीतकर टॉप-4 में पहुंची है. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ होने वाले एलीमिनेटर मुकाबले में कोहली के पास एक बेहद खास रिकार्ड बनाने का मौका है. इससे पहले ये कारनामा किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं किया है.

बता दें कि ऐसा बहुत कम होता है, जब विराट कोहली मैदान में बल्लेबाजी करने उतरें और कोई रिकार्ड न बनाएं. ऐसे में कोहली के पास राजस्थान के खिलाफ आईपीएल में 8000 रन पूरे करने का सुनहरा अवसर है. कोहली ने आईपीएल में 7971 रन बनाए हैं. 8000 रनों के आंकड़े को छूने के लिए कोहली को मात्र 29 रनों की जरूरत है. जो आसानी से बन सकते हैं.

कोहली का आईपीएल करियर

विराट कोहली ने आईपीएल की 251 मैचों की 243 पारियां खेली हैं. जहां उन्होंने 38.69 के औसत से रन बनाए हैं, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 131.95 का है. वे अब तक इस टूर्नामेंट में 8 शतक ओर 55 अर्धशतक लगा चुके हैं. अब विराट कोहली इस टूर्नामेंट में अपने 8000 रन पूरे कर सकते हैं, जिसके वे बेहद करीब हैं.

कोहली के आसपास कोई नहीं

कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका बल्ला किस तरह से चलता है, ये बात इसी से समझी जा सकती है कि दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 6769 रन बनाए हैं. यानी हजार से ज्यादा रन बनाने वाले कोहली अकेले बल्लेबाज हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button