CG में नक्सलियों पर नकेलः पुलिस ने 1 इनामी समेत 10 माओवादियों को किया गिरफ्तार, जानिए कैसे दिया ऑपरेशन को अंजाम…

10 Naxalites Arrested: पुलिस लगातार लाल आतंक के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. ऐसे में एक बार फिर जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. जवानों ने सुकमा के दुलेड़ गांव के जंगल से 1 इनामी समेत 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ हत्या समेत कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के आरोप के तहत मामला दर्ज है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, डीआरजी सुकमा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली और मेट्टामुड़े गांव की ओर रवाना किया गया था. इस दौरान कुछ संदिग्ध लोग जवानों को देख भाग खड़े हुए. जिसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर 10 नक्सलियों को धरदबोचा. पकड़े गए नक्सलियों में मिलिशिया कमांडर माड़वी बुस्का (38) भी है, जिसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम है.

3-4 महीने में मारे गए 112 नक्सली
हाल ही में सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि डबल इंजन की सरकार के कारण नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी का नतीजा है कि 3-4 महीने के भीतर 112 नक्सली मारे गए हैं और 375 ने सरेंडर किया है. इतना ही नहीं जवानों ने 153 नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया है. उन्होंने ये भी दावा किया था कि जल्द ही प्रदेश में नक्सलवाद की समस्या को खत्म कर दिया जाएगा.