Top gainer shares : बिना देर किए इन शेयर्स पर निवेश कर हो सकते हैं मालामाल, लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद रॉकेट बन सकते हैं ये स्टॉक्स
Top gainer shares. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है. एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की गई है. जिसका असर शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. आज बाजार खुलने के साथ ही शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला है. सोमवार को प्री-ट्रेड में बीएसई सेंसेक्स 2,500 अंक चढ़ गया. वहीं कई दिनों से इस पर भी लगातार चर्चा हो रही है कि अगर मोदी सरकार आती है तो शेयर बाजार में क्या फर्क पड़ेगा.
ऐसा माना जा रहा है कि 4 जून का रिजल्ट शेयर बाजार को बहुत हद तक प्रभावित करेगा. कई लोग बीते कई दिनों से उन शेयर्स या स्टॉक्स के नाम भी बता रहे हैं जिसमें निवेश करना फायदेमंद हो सकता है. वहीं सोशल मीडिया में भी शेयर मार्केट छाया हुआ है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी एक टीवी इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि 4 जून के बाद शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Amul Milk Price Hike : आज से महंगा हुआ दूध, अब एक पैकेट के पीछे देने होंगे इतने रुपये
आज हम भी आपको कुछ ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करना आपको मालामाल कर सकता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो शेयर्स-
Top gainer shares
HAL (Hindustan Aeronautics Ltd)
SBI (State Bank of India)
PNB (Punjab National Bank)
Coal India (Coal India Ltd)
NTPC Ltd
BEL (Bharat Electronics Ltd)
Adani Ports
M&M (Mahindra And Mahindra Ltd)
BOB (Bank of Baroda)
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd
Aarti Industries Ltd
Gokaldas Exports Ltd
Vinati Organics Ltd
Arvind Smartspaces Ltd
Cochin Shipyard Ltd
Indian Hotels Company Ltd
Godrej Properties Ltd
Global Health Ltd
PNB Housing Finance Ltd
Cello World Ltd
MedPlus Health Services Ltd
UNO Minda Ltd
NTPC Ltd
ICICI Bank Ltd
नोट : बिना विशेषज्ञों की सलाह के निवेश ना करें.