Technology

अगर आपने भी रखा है ऐसा पिन या पासवर्ड, तो फौरन बदलने में है भलाई, नहीं तो…

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और इनके माध्‍यम से इस्‍तेमाल किए जाने वाले ऐप्‍स और वेबसाइट्स खोलने के लिए पासवर्ड का प्रयोग होता है. ज्यादातर लोग चार अंको के पिन रखते हैं. ये एक सुविधा तो जरुर है. लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं. लोगों के पासवर्ड और पिन चुराकर साइबर अपराधी हर रोज लोगों के बैंक अकाउंट्स और निजी जानकारियों पर डाका डाल रहे हैं.

कई बार लोगों को चेतावनी भी दी जाती है कि वे मजबूत पासवर्ड रखें. ऐसा पासवर्ड जो आसान ना हो. क्योंकि कई लोग काफी आसान पासवर्ड रख लेते हैं. जेसे की 1234, 1111, या इसी तरह के कुछ नंबर. इससे होता यो है कि हैकर्स या अपराधी आसानी से आपके पिन या पासवर्ड को भांप लेते हैं और आपकी जानकारियां निकाल लेते हैं. कभी-कभी कमजोर पासवर्ड की वजह से बैंक खाते भी खाली हो जाते हैं.

ऐसे पन ना रखें

लेटेस्ट साइबर सिक्योरिटी स्टडी से पता चला है कि कई लोग अपने सुरक्षा कोड में बेहद आम पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं. जांचे गए 34 लाख पिन में से, सबसे आम पैटर्न हैं इस प्रकार हैं :-

1234
1111
0000
1212
7777
1004
2000
4444
2222
6969

ऐसे पासवर्ड हो सकते हैं सुरक्षित

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की मानें हमें एसे पिन यूज करने से बचना चाहिए. इसके बजाए पिन या पासवर्ड बनाते समय उसमें नंबर, स्पेशल करैक्टर और वर्ड होने चाहिए. जिससे इसे हैक करना मुश्किल हो जाता है. जैसे कि user456@80# जैसे पासवर्ड रखें जा सकते हैं. जिसका अनुमान लगाना मुश्किल हो.

Show More

Related Articles

Back to top button