Chhattisgarh

राजधानी में सो रहे कानून के रखवाले ? पुलिसवालों के घर ही नहीं हैं सुरक्षित, आमासिवनी पुलिस कॉलोनी में मिली महिला की लाश, गला रेतकर उतार दिया गया मौत के घाट

विधानसभा थाना क्षेत्र से हत्या का एक मामला सामने आया है. जिसने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल, आमासिवनी में स्थित पुलिस कॉलोनी में एक महिला की हत्या कर दी गई है. अज्ञात आरोपी ने गला रेत कर महिला को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम जॉली सिंह है. बताया जा रहा है कि जॉली की हत्या धारदार हत्या से की गई है. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. मृतिका के पति शिशुपाल सिंह सुकमा पुलिस में डॉग हैंडलर हैं और मृतिका रायपुर में अकेली रहती थी. जॉली की शादी के 12 साल बाद दोनों को कोई बच्चा नहीं था.

पुलिस को देर रात घटना की सूचना मिली थी. पुलिस के मुताबिक मृतिका के घर के बाहर ताला लगा हुआ था. महिला को फोन लगाने और कई जगहों पर तलाशने पर कोई सूचना नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने घर का ताला तोड़कर देखा तो अंदर जॉली की लाश पड़ी हुई थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button