Chhattisgarh

नहीं आएगी महतारी वंदन योजना की राशि : पीएम मोदी से समय ना मिलने की वजह से स्थगित हुआ कार्यक्रम, करना होगा इंतजार, जल्द होगा नई तारीख का ऐलान

रायपुर। महतारी वंदन योजना की राशि के लिए अब प्रदेश की महिलाओं को और इंतजार करना होगा. महिलाओं को जो 1000 रुपये की राशि हर महीने दी जानी है उसकी पहली किस्त कल यानी 7 मार्च को आने वाली थी. लेकिन अब इस राशि के लिए हितग्राहियों को और इंतजार करना होगा.

दरअसल, 7 मार्च को आयोजित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. ये कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होना था. जिसके तहत महिलाओं के खाते में राशि आंतरित की जानी थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय नहीं मिल पाने की वजह से ये कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री योजना के तहत महिलाओं को पहली किश्त जारी करने वाले थे.
अब कार्यक्रम की जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी. बता दें कि योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं 1000 रुपये की राशि हर महीने दी जानी है.

Show More

Related Articles

Back to top button