Entertainment

12th Fail के रियल मनोज शर्मा का दिखा क्रेज, एयरपोर्ट में सेल्फी लेने लोगों की लगी कतार …

फिल्म 12th Fail का इन दोनों लोगों में बेहद क्रेज देखा जा रहा है. स्क्रीन में दिखने वाले मनोज शर्मा के साथ ही लोग रियाल लाइफ के मनोज शर्मा को भी देखना चाह रहे हैं. हो ये रहा है कि मनोज शर्मा जहां भी नजर आ रहे हैं, लोगों उन्हें घेर लेते हैं. उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ ले रहे हैं.

26 जनवरी को मनोज शर्मा वर्दी में मुंबई एयरपोर्ट में स्पॉट हुए हैं. रियल लाइफ के हीरो को देखते ही साथ लोग उनके आसपास जा पहुंचे, उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने लगे. लोगों ने उन्हें बधाइयां दी.

बता दें कि फिल्म 12th Fail में मनोज शर्मा का करैक्टर विक्रांत मैसी ने निभाया है, जिसे देखकर लोग मनोज शर्मा से बेहद इंप्रेस हैं. रियल लाइफ के इस हीरो को इन दोनों इतनी पब्लिसिटी मिली है, जिसे बयां कर पाना मुश्किल है.

26 जनवरी के कार्यक्रम से मनोज शर्मा का दो वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. एक में वह ध्वजारोहण के कार्यक्रम में नजर आए हैं, दूसरी ओर उनकी पत्नी भी साथ में बैठी हुई नजर आई है.

वहीं दूसरा वीडियो एयरपोर्ट का है जहां पर पब्लिक उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आई है. इन सभी वीडियो को देखकर पब्लिक जबरदस्त रिस्पांस कर रही है और दिल खोलकर मनोज शर्मा की तारीफ कर रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button