
CRIME NEWS: परीक्षा केंद्र में धड़ल्ले से नकल करवाने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि छात्र गाइड खोलकर लिखने में मस्त हैं. वहीं गुरूजी भी हॉल में मौज से टहलते दिखे. घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुरैना में जीवाजी विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर की परीक्षा चल रही है. छात्र शिवम महाविद्यालय पोरसा में परीक्षा देने पहुंचे थे. जहां शिक्षकों की मौजूदगी में छात्रों ने बिना रोकटोक के जमकर नकल की. घटना का वीडियो सामने आया तो विद्यायल संचालकों के सांठगांठ की पोल खुल गई.

इतना ही नहीं बताया तो ये भी जा रहा है कि पीएसयू महाविद्यालय जोरा रोड, TSS महाविद्यालय गणेशपुरा, किसान महाविद्यालय नायकपुरा समेत कई कॉलेजों में नकल करवाने का खुला खेल खेला जा रहा है. इस कालेकारनामे में शिक्षक भी बढ़चढ़कर अपना समर्थन देते दिख रहे हैं. सवाल यह उठता है कि इन सबके बाद भी प्रशासन इन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है.
देखें वीडियो-